महाकुंभ में पहुंचे नगर विकास मंत्री - सफाई का किया स्थलीय निरीक्षण

अब नगर विकास मंत्री एके शर्मा 3 दिन तक प्रयागराज महाकुंभ में रहकर व्यवस्थाओं को परखेंगे।;

Update: 2025-01-13 05:17 GMT

प्रयागराज। आज से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में पहले ही दिन यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंच गए हैं। उन्होंने जहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया वहीं साफ सफाई की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण भी किया है ।

गौरतलब है कि आज 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ की तैयारी में उत्तर प्रदेश सरकार जोरदार ढंग से जुटी हुई है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारी पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे। आज उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अपने तीन दिवसीय प्रयागराज दौरे पर पहुंच चुके हैं।

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने सबसे पहले महाकुंभ में हो रही साफ सफाई की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया तथा उन्होंने सफाई कर्मचारियों से बात करके उन्हें महाकुंभ में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के जत्थे का भी स्वागत किया है। अब नगर विकास मंत्री एके शर्मा 3 दिन तक प्रयागराज महाकुंभ में रहकर व्यवस्थाओं को परखेंगे।Full View

Tags:    

Similar News