यूपीनेडा के ट्रेडिंग लाइसेंसी बनने से प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा
टीएचडीसीआईएल का संयुक्त उपक्रम है, में पेड-अप शेयर कैपिटल बढाए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमादित किया गया
लखनऊ। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से यूपीनेडा मुख्यालय भवन के तृतीय तल पर नवनिर्मित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरान्त वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में यूपीनेडा की कार्यकारिणी समिति की 58वीं बैठक आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैैठक में मुख्य रूप से यूपीनेडा को अक्षय ऊर्जा से उत्पादित विद्युत की आपूर्ति ट्रेडिंग लाइसेंसी के रूप में करने हेतु यूपीनेडा के मेमोरेण्डम ऑफ एसोसिएशन में प्राविधान किए जाने विषयक प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। यूपीनेडा के ट्रेडिंग लाइसेंसी बनने से उत्तर प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा तथा विभिन्न संस्थानों/उपक्रमों को सस्ते दरों पर अक्षय ऊर्जा से विद्युुत की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अतिरिक्त सोलर टुस्को लिमिटेड जो यूपीनेडा एवं टीएचडीसीआईएल का संयुक्त उपक्रम है, में पेड-अप शेयर कैपिटल बढाए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमादित किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त बीएसयूएल (यूपीनेडा एवं एनएचपीस का संयुक्त उपक्रम) में ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढाने संबंधी प्रस्ताव को भी कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। इस बैठक में यूपीनेडा के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत एवं सचिव अनिल कुमार भी उपस्थित थे।