एमएसएमई क़ी सहभागिता से यूपी जल्द बनेगा एक ट्रिलियन इकोनॉमी- सतीश महाना
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा "उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में एमएसएमई की सहभागिता" विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया।;
मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा "उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में एम.एस.एम.ई. की सहभागिता" विषय पर एक महत्वपूर्ण गोष्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति रही।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) की निर्णायक भूमिका पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का यह स्पष्ट संदेश है कि MSME क्षेत्र देश की रीढ़ है और यदि इसे सशक्त किया जाए तो यह भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बना सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में उद्योगों के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी का यह स्पष्ट मत है कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के लिए MSME सेक्टर को तकनीकी नवाचार, वित्तीय सहायता और कौशल विकास के माध्यम से और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार मे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा MSME सेक्टर के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ODOP (One District One Product), समर्थ योजना, PMEGP, आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उद्यमियों को इनका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि MSME सेक्टर ही वह आधार है जिससे न केवल रोजगार का सृजन होता है, बल्कि स्थानीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बल मिलता है। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, आधुनिक तकनीक अपनाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी व पहुँच सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों और उद्योगजगत से जुड़े गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे, जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, IIA चेयरमेन पवन कुमार गोयल, अमित जैन, अनुज स्वरूप बंसल, नीलकमल पुरी, विपुल भटनागर, क़ुश पुरी, अंकुर बिंदल, अभिषेक अग्रवाल , जग मोहन गोयल राधा गोविन्द , नईम चाँद फाउंड्री , अंकुर गर्ग , सुख दर्शन सिंह बेदी , प्रवीण जॉन हुंडई , डॉ सुनील जैन, डॉ पंकज जैन, अमित गर्ग, डॉ एस.सी. कुलश्रेष्ठ, हरीश मित्तल, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप गोयल सहित अन्य अनेक उद्यमी, उद्योग संघ के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल मुज़फ्फरनगर बल्कि समूचे प्रदेश के औद्योगिक विकास और "वोकल फॉर लोकल" के मंत्र को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह बैठक उत्तर प्रदेश के "ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी" के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु MSME सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।