राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत को ट्रंप ने बताया हर अमेरिकी की जीत

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा था।;

Update: 2024-11-06 07:55 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हुए मतदान की गिनती में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त बढ़त बनाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है और हम अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे।

बुधवार को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हुए मतदान में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त और निर्णायक बढत बनाने के बाद तकरीबन राष्ट्रपति पद जीत चुके डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों संबोधित किया है।

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ऐसा जोश और जश्न कभी नहीं देखा था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह पल शानदार है और मेरी जीत हर अमेरिकी की जीत है।

उन्होंने कहा है कि हम एक बार फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे। यह खुशी की बात है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में स्विंग स्टेट भी उनके साथ रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब मेरा हर पल अमेरिका के लिए रहेगा और हम मिलकर अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे।

उन्होंने अपनी जीत को ऐतिहासिक और एवं अविश्वसनीय करार देते हुए कहा है कि अमेरिका ने मुझे अभूतपूर्व जनादेश दिया है।Full View

Tags:    

Similar News