TMC एमएलए ने राम मंदिर को बताया अपवित्र- बोला नहीं करनी चाहिए पूजा

विधायक का कहना है कि मेरे विचार से किसी भी भारतीय हिंदू को अपवित्र राम मंदिर में पूजा करने के लिए नहीं जाना चाहिए।

Update: 2024-03-05 08:34 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने राम मंदिर को लेकर दिए बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को अपवित्र करार देने वाले एमएलए ने मंदिर को शोपीस करार दिया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने गहरी नाराजगी जताते हुए बयान देने वाले विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक रामेंदु सिन्हा राय ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को अपवित्र करार देने वाले विधायक ने मंदिर को शोपीस बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के विधायक का कहना है कि मेरे विचार से किसी भी भारतीय हिंदू को अपवित्र राम मंदिर में पूजा करने के लिए नहीं जाना चाहिए। अयोध्या में मंदिर के नाम पर शोपीस बनाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के विधायक के बयान पर गहरी नागराजगी जताते हुए इस मामले को लेकर टीएमसी विधायक का का एक वीडियो भी साझा किया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस एमएलए का यह बयान पूरी तरह से अपमानजनक है। तारकेश्वर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रामेंदु सिंह राय ने भव्य राम मंदिर को अपवित्र कहा है।Full View

Tags:    

Similar News