दीवाली पर नहीं होगा धूम धड़ाका- जारी हुआ नोटिफिकेशन
यह आदेश 1 जनवरी 2025 तक पटाखों की ऑनलाइन बिक्री एवं डिलीवरी पर भी लागू रहेगा।
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर पब्लिक इस बार पटाखों का धूम धड़ाका करते हुए अपने मनोरंजन के चक्कर में वायु मंडल को खराब नहीं कर सकेगी। सरकार की ओर से पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में पटाखों के धूम धड़ाके पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। वायु प्रदूषण को लेकर सजग हुई आतिशी सरकार ने वातावरण को प्रदूषण से बचाए रखने के लिए पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 1 जनवरी 2025 तक पटाखों की ऑनलाइन बिक्री एवं डिलीवरी पर भी लागू रहेगा।