हरिद्वार की राह होगी आसान- रुड़की रोड से जुडेगा गंगा एक्सप्रेसवे
रुड़की रोड से कनेक्ट करने के लिए 50000 करोड रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून जाने की राह को आसान करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे को रुड़की रोड से कनेक्ट करने का ऐलान किया है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से सदन में पेश किए गए बजट में गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ में विस्तार दिया गया है।
इसके लिए बजट जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे अब रुड़की रोड से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून जाने वाले लोगों का सफर और अधिक आसान हो सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से गंगा एक्सप्रेसवे को रुड़की रोड से कनेक्ट करने के लिए 50000 करोड रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए भी बजट में 914 करोड रुपए की व्यवस्था योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई है।