नवाबों की नगरी लखनऊ का बदलेगा नाम- CM के ट्वीट से बढी हलचल

मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद नाम बदलने के मामले को लेकर हलचल बढ़ गई है

Update: 2022-05-17 13:13 GMT

लखनऊ। नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात लखनऊ का नाम जल्दी ही बदलने जा रहा है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद नाम बदलने के मामले को लेकर हलचल बढ़ गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की गई है। दोनों नेताओं ने इस दौरान राजधानी लखनऊ में बैठक भी की और बाद में सभी मंत्रियों के साथ डिनर भी किया। लेकिन लोगों की नजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए एक ट्वीट पर टिकी हुई है।

उस ट्वीट के बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात लखनऊ का नाम भी अब जल्द ही बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए अपने किए गए ट्वीट में लिखा है। शेष अवतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

अब वैसे तो उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से राजधानी लखनऊ का नाम बदलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इसे एक बड़े हिंट के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने लक्ष्मण की पावन नगरी लिखकर अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया है।

कुछ लोगों ने तो नए नाम भी सोच लिए हैं लक्ष्मण पूरी से लेकर लक्ष्मण नगर तक लखनऊ के कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है। वैसे अभी तक सरकार अथवा किसी अन्य मंत्री की ओर से इस प्रकार की कोई घोषणा या फिर संभावना नहीं जताई गई है। फिर भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक बड़ी बहस चल निकली है।

Tags:    

Similar News