शिक्षक बनने के सपने देख रहे युवाओं के अरमानों पर मंत्री ने फेरा पानी
बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के सपने देख रहे युवाओं के अरमानों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री ने पानी फेर दिया है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होगी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राज्य के युवाओं के शिक्षक बनने के अरमानों पर पानी फेरते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होगी, क्योंकि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा।