सरकार सर्वे कराकर खुले बोरवेल बंद कराने का चलाये अभियान - गहलोत
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं।;
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दौसा में एक खुले बोरवेल गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु को बेहद दुखद बताते हुए कहा है कि सरकार जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय एवं सर्वे कराकर खुले बोरवेल बंद कराने का अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी जनहानि नहीं हो।
गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम ने अच्छा कार्य किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। राज्य सरकार द्वारा कई बार इन्हें बन्द करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल सामान्य तौर पर मिल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार एवं जनता मिलकर अभियान चलाएं क्योंकि दूर-दराज के इलाकों में ऐसे बोरवेल की जानकारी प्रशासन को बिना जनसहयोग के नहीं चल सकती है। इसके लिए सरकार जिलावार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे एवं सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने का अभियान चलाए जिससे भविष्य में ऐसी जनहानि ना हो।