जनता के मुद्दों पर सरकार संसद में नहीं चाहती चर्चा - प्रियंका

संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चा से इतना डर क्यों, भाजपा क्यों नहीं चाहती कि जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो।”

Update: 2024-12-10 10:27 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संसद में जनता के मुद्दों को उठाने से परहेज करती है,इसलिए भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं होती।

वाड्रा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यहां कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाई जाए। सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है,इसलिए संसद में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं कराना चाहती।

उन्होंने कहा,“भाजपा सरकार नहीं चाहती कि संसद में मोडानी महाघोटाला, गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर में अशांति पर चर्चा हो। अडानी के भ्रष्टाचार की वजह से जनता को बड़े-बड़े बिल चुकाने पड़ रहे हैं। चर्चा और सवालों से भागने के लिए भाजपा सरकार ऐसे झूठ का सहारा ले रही है जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खंडन हो रहा है। संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चा से इतना डर क्यों, भाजपा क्यों नहीं चाहती कि जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो।”Full View

Tags:    

Similar News