डिप्टी चीफ मिनिस्टर को जान से मारने की धमकी- FIR दर्ज कर पुलिस तलाश..
आरोप में 26 साल के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दिए जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। कथित रूप से धमकी देने के आरोप में 26 साल के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 26 साल के एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक राज्य के ठाणे शहर के वरलीपाडा में रहने वाले हितेश धेंदे नामक व्यक्ति द्वारा डिप्टी चीफ मिनिस्टर को धमकी देते हुए आरोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और हितेश द्वारा डिप्टी चीफ मिनिस्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।