विधानसभा चुनाव- कांग्रेस ने लांच की प्यारी दीदी योजना- मिलेंगे ₹2500

डीके शिवकुमार ने कहा है कि यह योजना नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में की लागू कर दी जाएगी।

Update: 2025-01-06 08:49 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की सत्ता पर काबिज होने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस की ओर से पहली गारंटी की घोषणा कर दी गई है। कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना की लांचिंग करते हुए कहा है कि सरकार आने पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे।

सोमवार को कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिव कुमार ने राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना लॉन्च की है।

कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर की ओर से प्यारी दीदी योजना के अंतर्गत राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का ऐलान किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से किए गए वायदे में कहा गया है कि अगर वह राजधानी दिल्ली की सत्ता में आती है तो महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए कर्नाटक सरकार के मॉडल पर प्यारी दीदी योजना शुरू की जाएगी।

कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा है कि यह योजना नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में की लागू कर दी जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News