उत्तर प्रदेश सरकार की कुष्ठ रोगियों को पेंशन की सौगात-नए साल से होगी शुरू

योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेश के दिव्यांगजनों एवं कुष्ठ रोगियों को नए साल से पेंशन की एक बड़ी सौगात दी गई है

Update: 2021-12-20 13:32 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रदेश के दिव्यांगजनों एवं कुष्ठ रोगियों को नए साल से पेंशन की एक बड़ी सौगात दी गई है। कुष्ठ रोगियों के लिए चलाई जा रही पेंशन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि में 500 रूपये का इजाफा किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नए साल के तोहफे के रुप में प्रदेश के दिव्यांगजनों एवं कुष्ठ रोगियों के लिए बड़ी सौगात देने का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से कुष्ठ रोगियों को दी जाने वाली पेंशन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि में 500 रूपये का इजाफा कर दिया गया है। पहले पेंशन के रूप में 2500 रुपये मिलते थे, लेकिन अब कुष्ठ रोगी पेंशनर्स को 3000 रुपये मिलेंगे। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनूपूरक बजट पेश करने के दौरान यह ऐलान किया था। सरकार की ओर से शुरू की गई कुष्ठरोगी पेंशन योजना में सिर्फ वो ही लोग फॉर्म भर सकते हैं, जो इसकी पात्रता के अंर्तगत आते हों। ऐसे लोग जो द्दष्टिबाधित हों यानी कि देख नहीं सकते हैं, वो जो मूक बधिर हों यानी कि कुछ बोल या कुछ सुन नहीं सकते हों, जिनकी मानसिक हालत सही नहीं हो या ऐसे दिव्यांग जिनका शारीरिक रूप से कोई अंग काम नहीं कर रहा हो। सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति को कुष्ठ रोग के कारण हुई दिव्यांगता के लिए प्रमाण पत्र पेश करना होगा। गरीबी की रेखा के नीचे का आय प्रमाण पत्र भी संबंधित के पास होना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र का होने की दशा में संबंधित को पेंशन दिए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा की ओर से किया जाना जरूरी है। संबंधित को पेंशन प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी आवेदन के साथ लगानी होगी। जन्म प्रमाण पत्र भी संबंधित व्यक्ति को देना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट साइज का एक फोटो भी आवेदन के साथ लगाया जाएगा। मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड भी होना जरूरी है। जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी संबंधित को आवेदन करते समय लगानी होगी।



Tags:    

Similar News