विशेष पैकेज की डिमांड आई काम- बिहार पर ऐसे मेहरबान हुई सरकार

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने सातवें बजट में बिहार को एयरपोर्ट देने का ऐलान किया है।

Update: 2024-07-23 06:37 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई विशेष राज्य का दर्जा देने की डिमांड आम बजट में काम कर गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने सातवें बजट में बिहार को एयरपोर्ट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बिहार को बजट में कई अन्य तोहफे दिए गए हैं।

मंगलवार को संसद में बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 के बजट में बिहार को बड़े तोहफे दिए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल सेवाओं में बढ़ोतरी एवं स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर देने का ऐलान किया है।

आम बजट में बिहार में हाईवे के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 26000 करोड रुपए और आवंटित किए गए हैं। लोकसभा में पेश किए गए आम बजट में वित्त मंत्री द्वारा पांच योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान किया गया है जिनका उद्देश्य रोजगार एवं प्रशिक्षण को मजबूती देना है।

Tags:    

Similar News