जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने CM को सुनाया अपना दुखड़ा

प्रदेश की जनता की हर समस्या का निराकरण करना मेरी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

Update: 2024-08-05 12:14 GMT

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को पब्लिक की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टिपूर्ण समाधान के निर्देश दिए।

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। फरियादियों की समस्याएं सुन रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण समाधान का निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए और इसमें किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जनता की हर समस्या का निराकरण करना मेरी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

Tags:    

Similar News