सीएम ने किये पूर्व मुख्यमंत्री से किसानों के मुद्दे पर यह दो सवाल...
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ उनके सवालों का जवाब नहीं देते, इधर-उधर घुमाते रहते हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की सूची केंद्र को क्यों नहीं भिजवाई और किसानों को उनकी उपज का भुगतान तीन दिन के अंदर क्यों नहीं किया गया।
चौहान ने संवादादताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे आज किसानों के खाते में पैसे डालेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जब प्रधानमंत्री पैसा दे रहे थे, केंद्र की ओर से लगातार किसानों की सूची मांगी जा रही थी, तब कमलनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों की सूची क्यों नहीं भेजी।
उन्होंने कहा कि उनकी (चौहान की) सरकार बनते ही उस सूची को पूर्ण किया गया और 80 लाख किसान इस योजना में जुड़ गए। कमलनाथ बताएंं कि नाम क्यों नहीं जोड़े गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ उनके सवालों का जवाब नहीं देते, इधर - उधर घुमाते रहते हैं। उन्होने एक और सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान 3 दिन के अंदर जिस तरह किसान चाहेगा कर दिया जाएगा। तीन दिन के अंदर भुगतान तो दूर, तत्कालीन सरकार ने तो खरीदी तक पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि वे सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कमलनाथ झूठ बोलते हैं, कांग्रेस झूठे वादे करती है।