स्टूडेंट की रेगुलर अटेंडेंस एवं क्लास वर्क कंप्लीट होने पर मिलेगा इनाम

शिक्षा का स्तर सुधारने और बच्चों की रेगुलर उपस्थिति को लेकर एक नई योजना तैयार की गई है।

Update: 2024-06-12 06:52 GMT

जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स की रेगुलर अटेंडेंस एवं क्लास वर्क कंप्लीट होने पर ऐसे छात्रों को पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।

बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और बच्चों की रेगुलर उपस्थिति को लेकर एक नई योजना तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री की ओर से तैयार की गई इस योजना के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों में रोजाना स्कूल जाकर वहां पर उपस्थिति दर्ज कराने और क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों द्वारा दिए गए काम को रोजाना कंप्लीट करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है ।

सरकार की ओर से कहा गया है कि ऐसे स्टूडेंट्स जो रोजाना स्कूल में पहुंचकर अपनी रेगुलर अटेंडेंस दर्ज करने के अलावा शिक्षकों द्वारा दिए गए क्लास वर्क को कंप्लीट करते हैं तो उन्हें कम से कम 20 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News