सड़क पर संग्राम, सपा विधायक निकाल रहे पैदल मार्च और अखिलेश यादव..

पैदल मार्च निकाल रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव रोके जाने पर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं

Update: 2022-09-19 06:41 GMT

लखनऊ। आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक पैदल मार्च करते हुए विधान भवन के लिए रवाना हुए हैं  पैदल मार्च निकाल रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव रोके जाने पर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैंऔर सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी की जर्जर सड़कों की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। जलभराव से लोग परेशान हैं लेकिन सरकार अपनी मस्ती में मस्त है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतरे सपाइयों ने पैदल मार्च निकालकर विभिन्न मुददों पर प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया है। समाजवादी पार्टी के विधायक उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, महंगाई एवं बेरोजगारी आदि मुद्दों समेत अन्य समस्याओं से जनता को निजात दिलाने में योगी सरकार की नाकामी का विरोध कर है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की अगुवाई में पार्टी एमएलए विधानसभा तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। रास्ते में जब पैदल मार्च निकाल रहे सपा विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को रोका गया तो अखिलेश यादव पार्टी विधायकों के साथ सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। इस दौरान सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। जलभराव से परेशान लोग सरकार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, मगर सरकार को किसी की फिक्र नहीं है। यूपी के किसानों को गन्ने की कीमत भी सही ढंग से नहीं मिल रही है।

Tags:    

Similar News