सपा को दिया झटका बागी MLA बीजेपी में शामिल- होम मिनिस्टर ने कराई...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दिनेश सिंह को उनके सामने चुनाव मैदान में उतारा गया है।
रायबरेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। होम मिनिस्टर सपा के बागी एमएलए की बीजेपी में एंट्री कराई है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे साइकिल से उतरकर भगवा चोला धारण करते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे को होम मिनिस्टर अमित शाह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रायबरेली लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री दिनेश सिंह को उनके सामने चुनाव मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी की घेराबंदी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके चलते मनोज पांडे की एंट्री बीजेपी में कराई गई है। शुक्रवार को बीजेपी में हुई इस एंट्री के बाद अब देखने वाली बात यह रह गई है कि मनोज पांडे की बीजेपी में एंट्री पार्टी उम्मीदवार को कहां तक सफलता दिला पाती है।