छोटी समस्याओं का समाधान करने से बढ़ेगी किसानों की आय- शिवराज

उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन संगठन (स्वतंत्र) से मुलाकात की।

Update: 2024-10-01 15:04 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि किसानों की छोटी - छोटी समस्याओं का समाधान करने से उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है।

चौहान ने यहां अपने साप्ताहिक कार्यक्रम में किसानों से मुलाकात करते हुए कहा कि कीटनाशक, बीज और बिजली आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गयी। वह प्रत्येक मंगलवार को किसान और किसान संगठनों के साथ बैठक करते हैं और उनकी कठिनाइयों से अवगत होते हैं। उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन संगठन (स्वतंत्र) से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों और किसान संगठनों से मिले सुझावों को संबंधित राज्य सरकार को भेजेंगे और समस्याओं के समाधान और सुझावों पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी समस्याएं दिखने में छोटी लगती है, लेकिन उनका समाधान हो जाएं तो किसानों की 10 से 20 प्रतिशत आमदनी बढ़ सकती है।

बैठक के दौरान किसानों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष कई व्यवहारिक समस्याएं रखी। इनमें फसलों की लागत कम करने, लाभकारी मूल्य मिलने, फसलों को जलभराव से बचाने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया। किसानों ने कहा कि अधिक कीटनाशकों का उपयोग धरती के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। किसानों ने अच्छे बीज और अच्छे कीटनाटशक उपलब्ध कराने पर चर्चा की और इस संबंध में सुझाव दिये।Full View

किसानों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचाने, पीएम फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने, फैक्ट्री के दूषित पानी से निजात पाने और ट्रांसफार्मर कम समय में बदलने जैसे विषयों पर भी सुझाव दिये।Full View

Tags:    

Similar News