शिंदे का फ्लोर टेस्ट शुरू- दो और MLA हुए बागी, SC से भी झटका

महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट शुरू हो गया है

Update: 2022-07-04 06:06 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर हेड काउंटिंग जारी है। उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट देने से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। शिवसेना के दो एमएलए बागी होते हुए एकनाथ शिंदे ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा चीफ व्हिप की मान्यता खत्म करने को लेकर अदालत पहुंची शिवसेना को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया है।

सोमवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के विधायकों के बागी होने से उद्धव ठाकरे को लगे झटके कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा के भीतर शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट शुरू हो चुका है। सदन में वोटिंग के लिए उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे हैं। वोटिंग के दौरान उद्धव के करीबी संजय बांगड़ ने शिंदे के समर्थन में वोट डालकर शिवसेना को चौंका दिया है।

वोटिंग से पहले शिवसेना को उस समय सुप्रीम कोर्ट का जोरदार झटका लगा जब अदालत में शिवसेना की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। दरअसल स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। रविवार को स्पीकर द्वारा विधानसभा के भीतर शिवसेना के नेता और चीफ व्हिप की मान्यता को खत्म कर दिया था।

Tags:    

Similar News