संपूर्ण समाधान दिवस में SDM ने सुनी समस्याएं- महिला अपराधों....

उन्होंने महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी।;

Update: 2025-02-15 10:33 GMT

खतौली। शासन के निर्देश पर तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद उनकी समस्याएं संबंधित अधिकारियों को सौंपी और कहा कि इनका समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील परिसर के भीतर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

फरियादियों की शिकायतें सुन रही उप जिलाधिकारी के सम्मुख राजस्व, पुलिस और विकास आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से सौंपी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना गया।

उप जिलाधिकारी ने फरियादियों से प्राप्त हुई शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि इनका मौके पर जाकर शत प्रतिशत जांच कर निस्तारण किया जाए।

उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जायै और इनका समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

उन्होंने महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने की हिदायत दी।

संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी खतौली के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News