बोले सिब्बल- क्या आयोग की पीएम से आरोपों का जवाब मांगने की हिम्मत है?
विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर कांग्रेस की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस को नोटिस जारी करते हुए इसका जवाब मांगा है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या वह पीएम मोदी से उनके आरोपों पर सबूत मांग सकता है?
दरअसल कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को की गई शिकायत के बाद आयोग द्वारा नोटिस जारी कर कांग्रेस से आज शाम तक इसका जवाब मांगा गया है। रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सबूत मांग सकता है?
अपने ट्वीट में कपिल सिब्बल ने लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग कांग्रेस से उसके भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के दावों को लेकर सबूत मांग रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री से उनके कांग्रेस के खिलाफ लगाये आरोपों पर सबूत मांगने को लेकर क्या विचार है? क्या चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री से कांग्रेस पर लगाए जा रहे आरोपों के सबूत मांगने की हिम्मत है? उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान आरोप लगाया था कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से उन लोगों के साथ बातचीत कर रही है जो आतंकवाद से जुड़े हुए हैं।