राशनकार्ड धारकों को अब मिलेगा दो बार चावल व एक मर्तबा गेहूं

अब दो बार गेहूं और दो बार चावल के स्थान पर केवल एक बार गेहूं और दो मर्तबा चावलों का वितरण किया जाएगा

Update: 2022-06-21 08:01 GMT

प्रयागराज। सरकार की ओर से राशनकार्ड धारकों को दी जा रही राशन की सुविधा में कटौती करते हुए अब दो बार गेहूं और दो बार चावल के स्थान पर केवल एक बार गेहूं और दो मर्तबा चावलों का वितरण किया जाएगा।

मंगलवार को राशनकार्ड धारकों की सुविधाओं से संबंधित मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से महीने में दो बार गेहूं और दो बार चावल दिए जाने की सुविधा में कटौती कर दी गई है। अभी तक मिल रही सुविधाओं के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से नियमित रूप से मिलने वाले राशन में गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। अब इस योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलेगा। जिसमें राशनकार्ड धारकों को पहले की तरह ही प्र्रति यूनिट के हिसाब से 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाएगा।

उधर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं एवं 2 किलो चावल के स्थान पर अब केवल प्रति यूनिट 5 किलो चावल ही मुफ्त दिया जाएगा। गेहूं की बढ़ती कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण काल में राशनकार्ड धारकों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई थी। इसके तहत अभी तक सभी राशन कार्ड धारको को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल का वितरण किया जा रहा था। लेकिन अब केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केवल प्रति यूनिट 5 किलो चावल ही राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News