राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, चना और नमक सहित मिलेंगे कई सामान
इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन कार्डधारकों के लिये आगे तीन महीने तक अन्न योजना को बढ़ाया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद आज लोकभवन में पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन कार्डधारकों के लिये आगे तीन महीने तक अन्न योजना को बढ़ाया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में कहा है कि देश में अन्न योजना का 80 करोड़ जनता इसका लाभ ले रही थी। उन्होंने कहा कि इस योजना को 2020 से लेकर वर्ष 2022 के माह मार्च तक चलाया गया। इस योजना का लाभ सभी को देश के अंदर प्राप्त हुआ। प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ प्राप्त होता था। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने भी 15 करोड़ लाभार्थियों के लिये अप्रैल 2020 में लागू किया था। वर्ष 2021 में तीन माह मई, जून और जुलाई में राज्य सरकार के स्तर पर प्रारंभ किया था। उसके बाद दिसम्बर से मार्च तक इन चार महीनों के लिये राज्य स्तर से यह योजना प्रारंभ हुई थी।
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक परिवारों को एक किलो दाल, एक किलो रिफाइंड, एक किलो नमक उपलब्ध करवाया था और आगे भी ऐसे ही राशन कार्डधारकों को अन्न योजना का ऐसे ही लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्तोदय परिवारों को एक किलो चीनी भी वितरित की गई थी। सीएम योगी ने कहा कि आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया गया कि सभी 15 करोड़ लोगों के लिये अन्न योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भी सरकार यूपी की जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी ऐसे ही खडी रहेगी।