यूपी में अब चलेगी राजधानी एक्सप्रेस बसें- सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

75 नई राजधानी एक्सप्रेस बसें मिली है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सभी जिला मुख्यालयों के लिए चलेगी।

Update: 2023-03-04 05:10 GMT

लखनऊ। यूपी परिवहन निगम को 75 नई राजधानी एक्सप्रेस बसें मिली है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सभी जिला मुख्यालयों के लिए चलेगी। इन परिवहन निगम की एक्सप्रेस बसों को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी योजना के तहत राजधानी लखनऊ से सभी जिला मुख्यालयों के लिए 75 शताब्दी एक्सप्रेस बसें चलाने का निर्णय लिया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बसों को हरी झंडी दिखाई है। इन राजधानी एक्सप्रेस बसों की विशेषताएं रहेगी कि यह सभी बसें यूपी की राजधानी लखनऊ से सभी जनपद के मुख्यालयों के लिए शाम 5 बजे चलेगी। इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है। इन राजधानी एक्सप्रेस बसों में सीट की बुकिंग ऑनलाइन होगी और यह सभी बसें अपने निर्धारित समय से चलेगी और अपने गंतव्य पर भी समय से पहुंचेगी। बताया जाता है कि इन राजधानी एक्सप्रेस बसों के स्टॉपेज बहुत ही कम होंगे इसमें यात्री अपने मोबाइल से नाश्ता और खाने का ऑर्डर भी दे सकेंगे। यह सभी बसें सुरक्षा मानकों से लैस हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन विभाग ने हर मौके पर बेहतर काम किया है , चाहे वह कुंभ मेले ल आयोजन हो या कोरोना काल में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना, हर बार परिवहन निगम का कार्य सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि हम बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में 1000 राजस्व गांवों को रोडवेज की बसों से जोड़ा जाएगा ताकि गांव के लोगों को शहर तक का सफर आसान हो सके और वह शहर से वापस अपने गांव भी आराम से पहुंच सकें। उन्होंने चालक - परिचालकों को आह्वान करते हुए कहा कि बस को धर्मस्थल जैसा मानना चाहिए । बस को रवाना करने से 1 घंटे पहले तक बस की साफ सफाई करें और फिटनेस चेक करें ताकि सभी का सफर सुरक्षित हो सके।

Tags:    

Similar News