राजभर का उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान- बोले मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।

Update: 2024-09-17 12:31 GMT

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नाली साफ करते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुलतानपुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए नाली की साफ सफाई की।

इस दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर की ओर से दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि मुझे उपचुनाव में इलेक्शन लड़ने के लिए एक भी सीट नहीं चाहिए। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर ओपी राजभर ने कहा है कि अगर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस भी उसे माला पहनाकर उसके ऊपर फूल नहीं बरसाएगी और ना ही पुलिस उसका आधार कार्ड मांगते हुए यह कहेगी कि अपना आधार कार्ड दिखाओ कि तुम किस जाति के हो। बल्कि अपने बचाव के लिए गोली ही चलाएगी।

Tags:    

Similar News