रेलवे ने बदल दिया नियम- अब 120 नहीं इतने दिन पहले करवा सकेंगे रिजर्वेशन

रेल विभाग की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गई है

Update: 2024-10-17 14:29 GMT

नई दिल्ली। रेल विभाग की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गई है। रेल से सफर करने वाले यात्री अब 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले तक अपनी टिकट बुक कर सकेंगे।

बृहस्पतिवार को यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए नया कदम उठाते हुए रेलवे की ओर से टिकट रिजर्वेशन को लेकर लिए गए बड़े फैसले के अंतर्गत रेल से सफर करने वाले यात्री अब 60 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकेंगे।

अगले महीने की पहली तारीख से रेल मंत्रालय की ओर से रिजर्वेशन की यह नई व्यवस्था आरंभ की जा रही है। अभी तक रेल यात्रियों को 120 दिन पहले रेलगाड़ी के टिकट के लिए बुकिंग करनी पड़ती थी।

बृहस्पतिवार को रेल मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि आरक्षित टिकट लेने के लिए अभी तक यात्रियों को एक 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराना पड़ता है, लेकिन आगामी 1 नवंबर से रिजर्वेशन के सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है, जिसके चलते इस अवधि को घटाकर 60 दिन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News