बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली- बाजार...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं हिंसा की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई गई है।

Update: 2024-08-14 12:20 GMT

जयपुर। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा इस्तीफा दिए जाने के उपरांत वहां रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं हिंसा की घटनाओं को लेकर गुस्से में आई पब्लिक द्वारा जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए मौन जुलूस निकालकर घटनाओं पर नाराजगी जताई गई है। जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद एवं सीकर के बाजार इसके विरोध में बंद है।

बुधवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और सीकर आदि के बाजार बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा के विरोध में बंद रखे गए हैं।


इनके अलावा तमाम जनपदों में पब्लिक द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कई जगह मौन जुलूस निकालकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं हिंसा की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई गई है।

मंदिरों में महायज्ञ एवं संकीर्तन करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में शांति स्थापित होने की कामनाएं भी की है।

Tags:    

Similar News