चालकों एवं परिचालकों को शीघ्र वर्दी उपलब्ध कराएं- परिवहन मंत्री
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने 100 दिन, 06 माह, 01 वर्ष एवं 05 वर्ष की विभाग की कार्ययोजना पर विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण कार्य किया, जिसकी प्रशंसा पूरे देश एवं प्रदेश में हुई। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की जनता को बेहतर, सरल, सुलभ एवं आरामदायक परिवहन सुविधा मिले। विगत दिनों मैंने परिवहन बसों में साफ-सफाई, परिचालन एवं यात्री सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। मुझे खुशी है कि परिवहन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। इसे और अधिक बेहतर किये जाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाये।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि निगम द्वारा 1150 बसों के खरीद की प्रक्रिया चल रही है। 06 माह के भीतर परिवहन परिचालन व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इससे परिचालन व्यवस्था में निगम की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी। साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी भी होगी।
उन्होंने 100 दिवस रोडमैप की समीक्षा की एवं 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मुफ्त यात्रा, बस स्टेशनों की सौन्दर्यीकरण, चालक/परिचालक हेतु वर्दी व्यवस्था इत्यादि को धरातल पर लाने के लिए कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान चेयरमैन परिवहन निगम राजेन्द्र तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन राकेश कुमार सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, प्रबंध निदेशक आर0पी0 सिंह, अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।