प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी जीत की बधाई- बोले पिछली बार..

उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी है।

Update: 2024-11-06 09:02 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के एक बार फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा।

बुधवार को हुई मतगणना में अमेरिका के एक बार फिर से अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी है।

वर्ष 2024 से पहले वर्ष 2016 में डेमोक्रेटिक नेता हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रम्प को दी गई बधाई में लिखा है कि आपकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी में हमारा सहयोग फिर नया होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि हमारे लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति स्थिरता और समृद्धि के लिए आईऐ साथ मिलकर काम करते हैं।Full View

Tags:    

Similar News