राष्ट्रपति को उठा सीने में दर्द- दौरा रद्द
राष्ट्रपति के सीने के दर्द में चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने के दर्द में चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रपति की तबियत खराब होने के कारण उनका हरिद्वार दौरा रद्द हो गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। राष्ट्रपति की तबियत खराब होने के कारण उनका 1 व 2 अप्रैल को उत्तराखंड का दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रपति का पतंजलि योग पीठ हरिद्वार का कार्यक्रम था। राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होना था। फिलहाल यह दौरा रद्द कर दिया गया है।