महिला दिवस पर पीएम का चुनावी तोहफा- गैस सिलेंडर के दाम किये कम

नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद देश के अन्य लाभार्थियों को आज से गैस सिलेंडर सौ रुपए सस्ता मिलेगा।

Update: 2024-03-08 04:35 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा चुनावी तोहफा दिया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की ओर से इसका ऐलान एक्स पर की गई अपनी एक पोस्ट में किया है।

शुक्रवार को महाशिवरात्रि एवं महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर महंगाई की मार से जूझ रही महिलाओं को एक बड़ा चुनावी तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए प्रति गैस सिलेंडर कम करने का ऐलान किया गया है।


शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान एक्स पर की गई अपनी पोस्ट के माध्यम से किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत 1 साल के लिए बढ़ाने को बीते दिन अपनी मंजूरी दे दी थी।

यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपए की मिलती है। इस ऐलान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद देश के अन्य लाभार्थियों को आज से गैस सिलेंडर सौ रुपए सस्ता मिलेगा।

Tags:    

Similar News