बोले पीएम- बंगाल में अपराधी तय करते हैं अपना सरेंडर एवं गिरफ्तारी

कृष्णा नगर में 15000 करोड रुपए की रेल, बिजली एवं सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Update: 2024-03-02 08:45 GMT

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय श्री राम के नारे के साथ कहा है कि आज पश्चिम बंगाल की स्थिति ऐसी हो चली है कि यहां पर पुलिस नहीं बल्कि अपराधी इस बात को निर्धारित करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है और कब उन्हें अपनी गिरफ्तारी देनी है।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन नदिया जनपद के कृष्णा नगर में 15000 करोड रुपए की रेल, बिजली एवं सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

जय श्री राम के नारे के साथ कृष्णा नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाते हुए राज्य की माता बहनों के वोट लेकर उन्हें गुमराह कर अपनी सरकार बनाई है।

लेकिन आज मां, माटी और मानुष सभी तृणमूल कांग्रेस के कुशासन का शिकार होते हुए रो रहे हैं। संदेशखाली की बहने इंसाफ की गुहार लगाती रही, मगर तृणमूल कांग्रेस सरकार के कर्म पर जूं तक नहीं चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के चलते स्थिति ऐसी हो चली है कि यहां पर पुलिस नहीं बल्कि अपराधी इस बात को निर्धारित करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है और कब अपनी गिरफ्तारी देनी है।

Tags:    

Similar News