रोजगार मेलों में पीएम मोदी ने युवाओं को दिया रोजगार- बांटे जॉइनिंग लेटर

क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा रहता है।

Update: 2024-12-23 12:18 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किए गए रोजगार मेलों में युवाओं को रोजगार देते हुए 71000 युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे हैं।

सोमवार को देश भर के 45 स्थानों पर लोकसभा चुनाव- 2024 के बाद आयोजित किए गए दूसरे बड़े रोजगार मेलों में 71000 युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जॉइनिंग लेटर वितरित किए।

युवाओं के हाथों में रोजगार सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले डेढ़ साल के भीतर हमारी सरकार की ओर से तकरीबन 10 लाख युवाओं को पक्की नौकरियां दी जा चुकी है, जबकि पहले की सरकारी ऐसा करने में नाकामयाब रही थी।

उन्होंने कहा है कि देश के युवाओं के लिए आज रोजगार के नए अवसरों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है और हमें युवाओं की कार्य क्षमता के आधार पर इस संकल्प के पूरा होने का भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है।

क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा रहता है।Full View

Tags:    

Similar News