पीएम ने की किसानों की होली मीठी-जारी की तेरहवीं किस्त
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किसको जारी कर दिया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने होली के पर्व से पहले किसानों को खुश होने का मौका दिया है। देश भर के करोड़ों किसानों की होली रंग बिरंगी और मीठी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं किसको जारी कर दिया है।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगांवी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तेररवी किस्त के जारी होने की बाट देख रहे देश भर के करोड़ों किसानों के खातों में किस्त का पैसा जारी कर दिया है। देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया गया है।
इस दौरान सरकार ने किसानों के खाते में 16000 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि को स्थानांतरित किया है। भारत सरकार ने पिछली बार नई दिल्ली में आयोजित किए गए किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान 12वी किस्त के पैसों को जारी किया था।