पर्सनल लॉ बोर्ड का फरमान- काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने जाए....

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आगामी 29 मार्च को जोरदार प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है।;

Update: 2025-03-28 09:29 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से संसद में लाये जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से भारत के मुसलमानो से कहा गया है कि वह जुमातुल विदा की नमाज पढ़ने के लिए काली पट्टी बांधकर जाए।

शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत के सभी मुसलमानै से अपील करते हुए कहा है कि वह वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 के विरोध में जुमातुल विदा की नमाज पढ़ने के लिए काली पट्टी बांधकर मस्जिदों में जाए।

उल्लेखनीय है कि देशभर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से प्रदर्शन किये जा रहे हैं। संगठन की ओर से 17 मार्च को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया गया था।

जबकि 26 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में इकट्ठा हुए मुस्लिम संगठनों ने इस बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया था, जिसे राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया था।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से अब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आगामी 29 मार्च को जोरदार प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News