एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठे पटवारी

विभिन्न मांगो कों लेकर पटवारी संघ ने मुख्य्मंत्री के नाम उमरिया कलेक्टर कों ज्ञापन सौपा था।

Update: 2023-06-09 10:49 GMT

नौरोजाबाद। दर्जनभर से अधिक पटवारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के विरोध में लेखपाल संघ से जुड़े पटवारी तहसील के सामने तंबू गाड़कर धरने पर बैठ गए हैं। पटवारियों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम द्वारा 16 पटवारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही को रद्द किए जाने की मांग उठाई है। उमरिया जिले के पटवारी संघ ने एसडीएम द्वारा सोमवार को 16 पटवारियो के ऊपर की गई कार्यवाही के विरोध मे आज पाली तहसील के सामने तम्बू गाड़कर धरने शुरू किया है। इस दौरान धरने में शामिल लेखपालों द्वारा उमरिया अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य्ामंत्री के नाम उमरिया कलेक्टर कों ज्ञापन सौपा गया था। पटवारी संघ के द्वारा सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से यह मांग की थी कि लेखपालों को भी समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जाए। इसके अलावा अपनी और विभिन्न मांगो कों लेकर पटवारी संघ ने मुख्य्मंत्री के नाम उमरिया कलेक्टर कों ज्ञापन सौपा था।

ज्ञापन देने के बाद भी बिरसिंहपुर पाली के आसपास के क्षेत्रों मे पदस्थ पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही होना समझ से परे है। सूत्रों की माने तो तहसीलदार पाली के द्वारा 16 पटवारियों कों स्वतंत्र सीमांकन करने का अलग अलग क्षेत्रों में आदेश दिया गया था। आदेश प्राप्त करने के बाद सभी पटवारियों ने अपने पटवारी संगठन के निर्देशानुसार तहसीलदार पाली कों आवेदन देकर स्वतंत्ररूप सीमांकन करने में असमर्थता जताई गई थी। तब तहसीलदार पाली के द्वारा सभी पटवारियों को सीमांकन ना करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था और तहसीलदार पाली के द्वारा एस डी एम पाली कों पटवारियों के द्वारा स्वतंत्र रूप से सीमांकन ना करने की जानकारी दी गई थी। तब एस डी एम पाली के द्वारा सभी 16 पटवारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए प्रत्येक पटवारी की दो वर्षाे की वेतन वृद्धि रोकी दी तथा साथ ही 16 पटवारियों का मई माह का वेतन भी रोक दिया गया। जबकि जिन 16 पटवारियों के ऊपर एस डी एम पाली के द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है, उनमे से दो पटवारी अवकाश मे थे।Full View

जिसमे एक महिला पटवारी की ड्यूटी ग्राम भरोला मे आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम में लगी थी। महिला पटवारी का एक्सीडेंट मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के द्वारान ही हो गया था। घटना मे पटवारी कों हाथ और पैर मे गंभीर चोटे भी आई थी। इसके बाद दिनांक 29 मई 2023 कों महिला पटवारी ने तहसीलदार पाली कों तीन दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था। जिसे तहसीलदार पाली के द्वारा स्वीकृति प्रदान भी की गई गई थी.। तीन दिन का अवकाश पूरा होने के बाद महिला पटवारी ने स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण एक जून कों मेडिकल भी लिया गया। महिला पटवारी के अलावा एक और पटवारी ने तहसीलदार पाली को एक लिखित आवेदन में दिनांक 2/6/2023 से 6 /6/2023 तक़ अपने निजी कार्यों के मुख्यालय छोड़ने का अपने आवेदन में उल्लेख किया था। तहसीलदार पाली ने उनके आवेदन स्वीकार भी किया था। इसके बाद भी पटवारियों के ऊपर एस डी पाली के द्वारा कार्रवाई करना कहां से न्याय उचित है। जिले के सभी पटवारियों के एक साथ हड़ताल में जाने के कारण राजस्व विभाग सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Tags:    

Similar News