2 अगस्त से 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए खोले गए स्कूल फिर से बंद

2 अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले गए स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है

Update: 2021-08-10 16:49 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले गए स्कूलों को फिर से  बंद कर दिया गया है। आज देर शाम विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हई कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को छात्रों के लिए 11 से 22 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया। सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूलों में टीचरों से सलाह लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर भी रोक लगा दी है। इन कक्षाओं के विद्यार्थी भी अब स्कूलों में नहीं आ सकेंगे।

गौरतलब है इस दौरान टीचरों का स्कूलों में आना अनिवार्य रहेगा। टीचर स्कूलों से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने 9 दिन बाद ही स्कूलों को बंद करने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या फिर 24 घंटे की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य किया है।

Tags:    

Similar News