युवाओं की बल्ले बल्ले-सरकार देगी इतनी नौकरियां- न्यूनतम दिहाडी बढ़ाई
बजट के भीतर कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए भी कई घोषणाएं की गई है
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की ओर से चुनावी साल में विधानसभा के भीतर अपने कार्यकाल का पांचवा बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए 30,000 से अधिक नौकरियां देने का ऐलान किया गया है। इसके तहत विभिन्न श्रेणी के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। बजट के भीतर कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए भी कई घोषणाएं की गई है।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी साल के चलते अपने कार्यकाल का पांचवा बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के लिए 51365 करोड़ का बजट विधानसभा के भीतर पेश किया है। बजट के भीतर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से कारोबारियों, कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए कई घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में पेश किये गये बजट में 30,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की गई है। सरकार की घोषणा के मुताबिक विभिन्न श्रेणियों के खाली पडे पद भरे जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल डिवाइस पार्क का भी निर्माण होगा, इसमें 10000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। न्यूनतम दिहाड़ी में बढ़ोतरी करते हुए 350 रुपए किए जाने की घोषणा की गई है। आउटसोर्स के अंतर्गत रखे जाने वाले कर्मचारियों को अब न्यूनतम 10 हजार 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। पंचायतों में नियुक्त चौकीदारों को 6500 रूपये प्रत्येक माह प्राप्त होंगे। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9000 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान बजट में किया गया है।