खुला पिटारा निकली जीत- गोला गोकर्णनाथ में भाजपा हुई विजय
गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को जीत से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी पिछले काफी समय से तैयारियां कर रही थी।
लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी ने अपने पिता की इस सीट को भाजपा के कब्जे में रखते हुए अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर जीत हासिल कर ली है। पिता के जीत के अंतर को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के उम्मीदवार ने पहले के मुकाबले अधिक मतों से जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ सरकार की स्वीकार्यता एक बार फिर से साबित कर दी है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जनपद की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी को विजय डिक्लेअर कर दिया गया है। गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को जीत से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी पिछले काफी समय से तैयारियां कर रही थी। भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के नेता भी गोला गोकर्णनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
आज सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच जब मतगणना का काम शुरू हुआ तो बीजेपी के उम्मीदवार ने शुरू से ही अपने प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार विनय तिवारी के ऊपर अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी। आरंभ से लेकर अंत तक सपा उम्मीदवार विनय तिवारी बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी के मुकाबले कहीं भी नहीं ठहर सके। जिसके चलते अंतिम परिणामों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तकरीबन 32000 वोटों से समाजवादी प्रत्याशी विनय तिवारी को शिकस्त देने में कामयाब हो ही गए।