अब शुरू हुआ मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाने का अभियान
सरकार से की गई शिकायत में मूर्तियों को हटाने पर तत्काल रोक लगाने की डिमांड उठाई है।
वाराणसी। मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाने का अभियान शुरू करते हुए अभी तक दर्जनभर से भी ज्यादा मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया जा चुका है। उधर शिर्डी साईं ट्रस्ट ने महाराष्ट्र सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की डिमांड उठाई है।
बुधवार को केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय महामंत्री और सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर बताया गया है कि महानगर के शिव और गणेश मंदिरों में जाकर उनकी ओर से साईं बाबा की मूर्तियां हटवाई जा रही है।
उन्होंने साईं बाबा की कुछ मूर्तियों को गंगा में विसर्जित किया और कुछ को साईं मंदिरों में भिजवाया है। इस अभियान के विरोध को लेकर अजय शर्मा का कहना है कि मैंने संकल्प लिया तो उससे पीछे नहीं हटूंगा। फिर चाहे कितना भी विरोध क्यों नहीं हो।
उधर शिर्डी साईं ट्रस्ट की ओर इस बाबत महाराष्ट्र सरकार से की गई शिकायत में मूर्तियों को हटाने पर तत्काल रोक लगाने की डिमांड उठाई है।