बंगला खाली नहीं करने वाले 4 IAS, 2 IPS के आवास पर नोटिस

प्राधिकरण का कहना है कि अगर बंगला खाली नहीं किया गया तो नियमानुसार अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Update: 2023-08-11 08:59 GMT

नोएडा। सालों पहले हुए तबादले के बावजूद सरकारी बंगलों पर कब्जा जमाए बैठे 4 आईएएस तथा 2 आईपीएस अफसरों के आवास पर नोटिस चस्पा हो जाने के बाद अब इस मामले में सिफारिश का दौर शुरू हो गया है। प्राधिकरण का कहना है कि अगर बंगला खाली नहीं किया गया तो नियमानुसार अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दरअसल गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में 4 आईएएस तथा 2 आईपीएस अफसरों ने सालों पहले तबादला होने के बावजूद अभी तक सरकार से मिले बंगलो को खाली नहीं किया है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने अब बंगला खाली नहीं करने वाले अफसरों के आवास के बाहर नोटिस लगाकर चेतावनी दी है कि अगर बंगला खाली नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


शुक्रवार को इस नोटिस में दिए गए समय की अवधि खत्म होती देख सरकारी बंगला कब्जाए बैठे अफसर अब मकान खाली नहीं करना पड़े इसके लिए सिफारिश तलाश करते हुए बंगले पर कायम रहने की कवायद में जुटे हुए हैं। बंगला खाली नहीं करने वालों में आईएएस अफसर आराधना शुक्ला, आईएएस मोनिका गर्ग, आईएएस राजेश प्रकाश, आईपीएस अभिषेक वर्मा एवं आईपीएस लव कुमार शामिल है।Full View

Tags:    

Similar News