पशु पालकों पर होगी नोटों की बरसात- गाय खरीदने पर योगी देंगे 40000

इस योजना का लाभ अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गाय खरीद पर मिलेगा।

Update: 2023-06-26 11:46 GMT

लखनऊ। गाय पालने वाले लोगों की आय में इजाफा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गौ संवर्धन योजना लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों से खरीदी जाने वाली साहिवाल, थारपारकर एवं गिर नस्ल की गाय खरीदने पर गौ पालको को सरकार की ओर से विभिन्न मदों में खर्च होने वाले रुपए पर सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना का लाभ अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गाय खरीद पर मिलेगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए नंद बाबा मिशन योजना लेकर आए हैं। दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आरंभ किए गए नंद बाबा मिशन के अंतर्गत राज्य में दुग्ध उत्पादन में तेजी लाने के लिए पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारक एवं गुजरात से गिर जैसी देसी नस्ल की गाय खरीदने पर ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित विभिन्न मदों के लिए कुल व्यय का 40 प्रतिशत यानी अधिकतम 40000 रूपये प्रति गाय का सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा।Full View

यह रूपए गौ पालक को गाय को दूसरे राज्य से उत्तर प्रदेश में लाने पर होने वाली परिवहन लागत, ट्रांजेक्शन, इंसुरेंस और 3 साल के लिए पशु के इंश्योरेंस के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशु गौ पालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके तहत डेयरी किसानों को देसी नस्ल वाली साहिवाल, गिर, हरियाणा, गंगातीरी और थारपार गाय पर 10 से 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि योगी सरकार डेरी किसान को अधिकतम दो गायों पर देगी।

Tags:    

Similar News