NH 58 के बाद नई सौगात- बनेगा मेरठ हरिद्वार एक्सप्रेस वे

प्रदेश सरकार की ओर से पांच भारी भरकम एक्सप्रेसवे के बाद अब 6 नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी की जा रही है।

Update: 2023-10-28 10:25 GMT

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जाने वाले दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 के बाद अब इस इलाके को एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मेरठ से लेकर हरिद्वार तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। सरकार की ओर से जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाला राज्य होने का इतिहास रचेगा। क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से पांच भारी भरकम एक्सप्रेसवे के बाद अब 6 नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि जल्द ही बनाए जाने वाले नए एक्सप्रेस वे पूरे प्रदेश के एक-एक जनपद को आपस में सीधे कनेक्ट तो करेंगे ही साथ ही पड़ोसी राज्यों से संपर्क के मामले में भी हम बेहतर हो जाएंगे।


उन्होंने बताया है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेसवे मौजूद है। जिनमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे एवं गंगा एक्सप्रेसवे फिलहाल निर्माणाधीन है।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार 110 किलोमीटर लंबाई के प्रयागराज- वाराणसी एक्सप्रेस वे, 110 किलोमीटर के ही मेरठ- हरिद्वार एक्सप्रेस वे, शाहजहांपुर बरेली होते हुए रामपुर रूद्रपुर उत्तराखंड सीमा तक एक्सप्रेसवे, चित्रकूट से प्रयागराज एक्सप्रेस वे, झांसी लिंक एनएच 27 से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और चित्रकूट से मिर्जापुर तक विंध्य एक्सप्रेसवे तथा लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण कराना प्रस्तावित है।

Full View

Tags:    

Similar News