एमएलए ने कर दी मौज- लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे हजारों रुपए

कार्यक्रम की शुरुआत प्रत्येक ग्राम पंचायत की लाडली बहनों द्वारा बांधवगढ़ विधायक का स्वागत करते हुए की गई।

Update: 2023-06-04 10:18 GMT

नौरोजाबाद। सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को एमएलए ने प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा है कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। रविवार को बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत करकेली के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक शिव नारायण सिंह द्वारा सरकार की लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम बरही, सिलहौडी और मजगामा आदि गांव की चयनित महिलाओं को स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे गए।Full View

कार्यक्रम की शुरुआत प्रत्येक ग्राम पंचायत की लाडली बहनों द्वारा बांधवगढ़ विधायक का स्वागत करते हुए की गई। लाडली बहनों के साथ सीधा संवाद करते हुए एमएलए शिवनारायण सिंह ने कहा कि आप सभी लाडली बहनों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार की ओर से आरंभ की गई यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत चयनित की गई सभी लाडली बहनों के खाते में 10 जून से 1000 प्रतिमाह भेजे जाएंगे, जिससे लाडली बहने आत्मनिर्भर बनेगी। स्वीकृति प्रमाण पत्र मिलते ही कार्यक्रम में शामिल होने आई लाडली बहनों ने योजना के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पंवार, धीरेन्द्र सिंह, मदन साहू, ग्राम पंचायत सिलौड़ी के सरपंच बुधसेन, उप सरपंच विनय उर्मिलिया सहित सैकड़ो लाडली बहना मौजूद रही।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Tags:    

Similar News