मंत्री की ममता को वार्निंग- नहीं सुधरे हालात तो राष्ट्रपति शासन

इसी तरह का काम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार कर रही है।

Update: 2024-09-29 11:57 GMT

औरंगाबाद। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश दुबे ने कहा है कि यदि जल्द ही पश्चिम बंगाल के हालात नहीं सुधरते हैं तो वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा, क्योंकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार अपनी मोनोपाॅली चला रही है।

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि जब भी कोई क्षेत्रीय दल राज्य की सत्ता में आता है तो वह अपनी मोनोपाॅली चलाते हुए मनमानी करने लगता है। इसी तरह का काम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा है कि पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी ममता सरकार को राज्य के लोगों की जनता से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी केवल रोहिंग्याओं से मतलब रखते हुए उन्ही के साथ लगाव रखती है और उन्हें देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा है कि परिस्थितियों का इंतजार करिए, क्योंकि बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News