प्रदर्शनकारियों में फंसे मंत्री- गाड़ी छोड़ बाइक से पतली गली से निकले
पुलिस ने गुस्से से भरपूर महिलाओं की भीड़ के भीतर से मंत्री के वाहन को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।
बेगूसराय। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री प्रदर्शनकारी संविदा कर्मियों के बीच फंस गए। प्रदर्शनकारियों की ओर से लगाई गई सवालों की झड़ी का जवाब देने से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर बाइक पर सवार होते हुए मौके से पतली गली से निकल लिए। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को घेरकर सड़क पर खूब ड्रामा हुआ।
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री एवं बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट के सांसद गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी लोगों को जब केंद्रीय मंत्री के पहुंचने का पता चला तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और केंद्रीय मंत्री पर सवालों की झड़ी लगाते हुए सड़क पर जमकर ड्रामा किया।
केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का उस समय घेराव किया गया, जब रविवार को केंद्रीय मंत्री डाक बंगला रोड के पास एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कैंटीन चौक के पास केंद्रीय मंत्री के घेराव की कोशिश की गई, लेकिन केंद्रीय मंत्री का काफिला प्रदर्शनकारियों को गच्चा देते हुए वहां पर रुके बगैर मौके से भाग निकला।
इसके बाद दर्जनों एएनएम गर्ल्स स्कूल पहुंच गई और जब केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम खत्म हो गया तो उन्होंने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। संविदा कर्मी अपनी 12 सूत्रीय मांगों से केंद्रीय मंत्री को अवगत करा रही थी।
जैसे ही संविदा कर्मियों द्वारा केंद्रीय मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपने की कोशिश की गई तो केंद्रीय मंत्री उनका मांग पत्र लेने की बजाय अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए। हंगामे के बीच तकरीबन आधे घंटे बाद किसी तरह पुलिस ने गुस्से से भरपूर महिलाओं की भीड़ के भीतर से मंत्री के वाहन को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।