मिनिस्टर बोले- हरियाणा में भाजपा की लहर- सरकार बनना तय
हरियाणा में व्यापक चुनाव प्रचार करके आए हैं, वहां पर टक्कर जरूर है लेकिन हर तरफ भाजपा की हवा है।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनना तय है जबकि कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर मुंगेरीलाल के सपने देख रही है।
उन्होंने कहा कि वह हरियाणा में व्यापक चुनाव प्रचार करके आए हैं, वहां पर टक्कर जरूर है लेकिन हर तरफ भाजपा की हवा है। दस साल में हरियाणा की सरकार ने जो काम किया है उससे जनता बहुत खुश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता हरियाणा में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है । जिस प्रकार उनकी सभाओं में भारी भीड़ दिखाई पड़ती है वह बता रही है कि कांग्रेस के दूषित प्रचार के बावजूद हरियाणा में भाजपा की ही सरकार बन रही है। चौधरी ने कहा कि वे जब प्रचार के लिए हरियाणा गये थे तो स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था कि हर तरफ कमल का फूल खिल रहा है।
गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि ’’ संसद के चुनाव में एक बार कांग्रेस की काठ की हांड़ी चढ़ गई पर कांग्रेस को जान लेना चाहिए कि काठ की हांड़ी केवल एक बार ही चढ़ती है वह बार बार नही चढ़ती है। कांग्रेस इस बार जनता को नही बरगला पाएगी।’’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सपा विधायक महबूब अली के बिजनौर में दिये गये बयान पर टिप्पणी करने का अनुरोध करने पर उत्तर प्रदेश के चीनी मिल मंत्री ने कहा कि ’’महबूब अली का बयान शर्मनाक है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए।’’
सपा विधायक ने समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भाजपा के जाने का समय आ गया है। मुस्लिम आबादी बढ़ रही है 2027 के चुनाव में सपा भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। मुगलों ने देश मे 800 साल राज्य किया। जब मुगल नही रहे तो तुम क्या रहेागे।’’
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि ’’ये जातिगत विद्वेष पैदा कर रहे हैं।हम अखण्ड भारत की बात करते है और ये खण्ड खण्ड भारत की बात करते हैं। जो लोग भारतमाता की जय नही बोल सकते। अपनी माता की जय नही बोल सकते उन्हें भारत में रहने का भी अधिकार नही है।